
Manoj jha told trump uncle chaudhary
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना लोकप्रिय कॉमिक्स के मुख्य पात्र ‘चाचा चौधरी’ से करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में संघर्षविराम को लेकर झूठा दावा करने के कारण उनके विरूद्ध संसद में भर्त्सना प्रस्ताव पारित करवाने की मांग की।
कोविड महामारी के दौरान हुआ था
उच्च सदन में ‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’ में भाग लेते हुए मनोज कुमार झा ने यह मांग की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गये 26 लोगों के परिजनों की पीड़ा उनकी अकेले की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की पीड़ा है। उन्होंने कहा कि इस देश की खूबी है कि कोई आपदा आने पर पूरा देश एकसमान सोचने लगता है जैसा कोविड महामारी के दौरान हुआ था।
सरकार नहीं हो सकती है राष्ट्र का पर्याय
उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्र का पर्याय नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कल लोकसभा में दिये गये वक्तव्य का हवाला दिया कि वह देश का पक्ष रखने आये हैं। झा ने कहा कि संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के मत देश का मत है, किंतु प्रधानमंत्री को तो सरकार का पक्ष रखने के लिए बोलना था।