
mams-kitchen-master-winner
बालाघाट। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में रात्रिकालीन केक हब सिंधी प्रीमियर लीग एसपीएल का आयोजन किया गया था। 19 जनवरी से 25 जनवरी तक खेली गई । इस प्रतियोगिता का फायनल मैच 25 जनवरी की रात माम्स किचन मास्टर बनाम श्याम बुल फाईटर के बीच खेला गया। 12.12 ओवर के इस मैच में टास जीतकर माम्स किचन मास्टर ने गेंदबाजी का फैसला लेकर श्याम बुल फाईटर को 84 रन पर आल आउट कर दिया। जिसके जवाब में खेलने उतरी मॉम्स किचन मास्टर मास्टर के खिलाड़ियों ने 11 ओवर में 85 रन बनाकर 7 विकेट से फायनल मुकाबला अपने नाम किया।
बेस्ट बालर मुकेश तेजवानी
प्रतियोगिता में विजेता टीम को आयोजक कमेटी की ओर से 51 हजार रूपए, विजेता कप तथा उपविजेता को बलराम सावलानी परिवार 25 हजार रूपए की राशि, उपविजेता कप प्रदान किया गया। जबकि व्यक्तिगत पुरस्कार में मैन आफ द सीरिज पोमी माखीजा, बेस्ट बालर मुकेश तेजवानी, बेस्ट फिल्डर, निखिल चंदानी, बेस्ट विकेटकीपर अनिल कारडा को प्रदान किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत और वी.थ्री ग्रुप के आयोजित एसपीएल आयोजन में निखिल चंदानी, संजय मोटवानी, सौरभ चावलानी, सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, विक्की जिवानी, विक्की सचदेव, कपिल कुकरेजा, सतीश गंगवानी, आशीष मंगलानी, मनीष रंगलानी, अमित रंगलानी, तुषार केशवानी, मनीष श्याम रंगलानी, धीरज जोतवानीए अजय रंगलानी, राजु मंगलानी, अमन गिजवानी, कैलाश चावलानी, लक्ष्मण मोटवानी, संजय लालवानी का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि सांसद भारती पारधी पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, दिव्य एक्सप्रेस संपादक अरविंद अग्निहोत्री सहित सामाजिक वरिष्ठ उपस्थित थे।