
Make venkat club the center of creative activities
रीवा । रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने वेंकट क्लब में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि ऐतिहासिक वेंकट क्लब में सभी संभागीय और जिलाधिकारी सदस्य अवश्य बनें। सभी अधिकारी ऐतिहासिक वेंकट क्लब में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे रचनात्मक और खेल गतिविधियों का केन्द्र बनाएं। क्लब में लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन तथा अन्य खेलों के साथ जिम की सुविधा उपलब्ध है। इनका उपयोग क्लब के सदस्य के सभी परिवारजन भी उठा सकते हैं। इसकी गतिविधियों के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रहने में सहयोग मिलेगा।
नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा
पुनर्घनत्वीकरण योजना से क्लब का विस्तार कर नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आठ कमरे तथा रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को अन्य लोगों से व्यंकट क्लब में मिलने-जुलने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड को नवीन भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा फर्नीचर के लिए इस वर्ष की कार्ययोजना में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को पुराने भवन के सुधार के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि क्लब में रेस्टोरेंट की सुविधा तत्काल शुरू की जाए। साथ ही क्लब को प्रदेश के अन्य क्लबों से संबद्धता प्राप्त करने के प्रयास करें। कमिश्नर तथा डीआईजी ने वेंकट क्लब का भ्रमण करके इसमें संचालित गतिविधियों एवं सुविधाओं का जायजा लिया।
बैठक में अतिथियों का स्वागत करते हुए वेंकट क्लब के सचिव डॉ आनंद सिंह ने कहा कि वेंकट क्लब की स्थापना 1937 में रीवा के तत्कालीन महाराजा श्री गुलाब सिंह ने की थी। इसमें धीरे-धीरे विभिन्न सुविधाओं का विकास किया गया। क्लब में वर्तमान में सभी प्रमुख इंडोर गेम खेलने की सुविधा है।