
Make efforts to improve education quality
रीवा ।. प्रशासन गांव की ओर अभियान में जिले के सभी अधिकारी विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती पाल ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों व विद्यालयों का निरीक्षण कर वहाँ की गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटलो में अनुपस्थित चिकित्सकों डॉ अजय तिवारी, डॉ आकाश तिवारी एवं डॉ निवेदिता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केन्द्र डिहिया
स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कुल 7 कर्मचारियों में से सिर्फ एक उपस्थित पाया गया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी जब्त कर अनुपस्थितों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान स्टोर सहित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिहिया के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ बिपिन पाण्डेय से चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। प्रतिदिवस मरीजों के उपचार के विषय में भी पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित मरीजों से अस्पताल में चिकित्सकों के उपस्थित रहने तथा दवाईयों की उपलब्धता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की।
शिक्षिका स्नहेलता को भी नोटिस
कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल भटलो का निरीक्षण किया तथा कक्षा 9 में विद्यार्थियों से अंग्रेजी विषय का पाठ पढ़वाया। उन्होंने कक्षा 10 के छात्र दीपेश लोनिया से विद्यालय में पठन- पाठन व छात्रों की उपस्थिति के संबंध में पूछताछ की। अतिथि शिक्षक राहुल के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य शिवेन्द्र मिश्रा व शिक्षिका स्नहेलता शुक्ला को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।