
Mahua lahan of rs 3.60 lakh seized from khursodi drain in balaghat
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।आबकारी विभाग ने ग्राम खुरसोडी में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों पर छापामार कर बोरियों में भरा हुआ लगभग 2130 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। मंदिरा का अवैध निर्माण करने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 3 लाख 60 हजार रुपए है।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सुरवाही टोला में लाहन जब्त
इसी प्रकार 19 जुलाई को सुरवाही टोला में नाला किनारे अलग अलग स्थानों पर बोरियों में भरा हुआ लगभग 1470 किलोग्राम लाहन जब्त कर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल आरक्षक सुरेंद्र गजभि, आरिफ खान, विशाल धुर्वे उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।