
Mahakumbh of ideas from november 7 in rewa ,litterateurs from all over the country will come
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रीवा में 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक होगा। देश के कोने कोने से साहित्यकारों की उपस्थिति से एक छोटा भारत रीवा में दिखेगा। नये विचारों का महाकुंभ से रीवा की एक अलग पहचान बनेगी। विद्वान साहित्यकारों को न्यौता दिया गया है। उनके विचार और उनके लेखन के मर्म से रीवा वासी रूबरू होंगे। माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के संदर्भ में एक बैठक हुई। जिसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डाॅ पवनपुत्र बादल ने कार्यक्रम के संदर्भ में पदाधिकारियों और सदस्यों से चर्चा की। साथ ही आयोजन की तैयारी के संदर्भ में विभिन्न समितियों के प्रमुख, उप प्रमुख, प्रबंध समिति और मार्गदर्शन समिति के सदस्य गण ने अपनी अपनी राय व्यक्त किये।
पदाधिकारियों का परिचय
मां सरस्वती जी की वंदना के पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय अखिल भारतीय साहित्य परिषद रीवा के जिलाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कराया । आमंत्रित अतिथियों का स्वागत महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष डाॅ राकेश सोनी एवं प्रांत महामंत्री चंद्रकांत तिवारी ने किया।
छोटा भारत रीवा में
इसके बाद सभी समितियों के प्रमुखों ने बारी.बारी से अपनी अपनी तैयारी से राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डाॅ पवनपुत्र बादल को अवगत कराया।सभी समितियों को सुनने के पश्चात राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद का रीवा में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक हो सके इसके लिए हम सबको पूरी तरह से जुटना होगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के सभी भाषाओं एवं विभिन्न बलियों के साहित्यकार रीवा पधार रहे हैं। एक तरह से एक छोटा भारत रीवा में देखने को मिलेगा।
अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे
राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने आवास,यातायात,भोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रकाशन, स्वागत, नामांकन शोभायात्रा बैठक व्यवस्था,वित्त व्यवस्था सहित विभिन्न समितियां को अपनी ओर से मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र के विभिन्न प्रांतों के प्रांत अध्यक्ष, महाकौशल के राकेश सोनी अमरकंटक, मध्यभारत के अध्यक्ष डाॅ कुमार संजीव, मालवा प्रांत के अध्यक्ष डाॅ त्रिपुरारी शर्मा, के अलावा महाकौशल प्रांत के विभिन्न संभागों एवं जिलों के पदाधिकारी भी बैठक उपस्थित रहे। बैठक में मार्गदर्शन समिति के डाॅ चंद्रिका प्रसाद चंद्र, डाॅ विवेक द्विवेदी,प्रबंध समिति के कमलाकांत गर्ग,समीर शुक्ला, विकास तिवारी जनपद अध्यक्ष गंगेव, रमाशंकर मिश्रा,डाॅ राहुल मिश्रा प्रांत उपाध्यक्ष,सत्यजीत पाण्डेय प्रांत उपाध्यक्ष, विभिन्न समितियां के प्रमुख जिनमें योगेश त्रिपाठी,वरुणेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य सांदीपनि पीके स्कूल रीवा,पंकज शर्मा पूर्व प्राचार्य माडल स्कूल रीवा, प्रो.अनुराग मिश्रा,डाॅरंजना मिश्रा जिला महामंत्री,डाॅ राजकुमार शर्मा राज संभागीय अध्यक्ष डाॅ अरुणा पाठक,प्रवीण पाण्डेय,स्नेहा त्रिपाठी, अनिल शुक्ला,राजीव तिवारी,डा कमलाकर पाण्डेय उपाध्यक्ष,प्रद्युम्न नामदेव जिला मंत्री,राम प्रसाद शुक्ला तहसील अध्यक्ष मनगवां और सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।