
Mahakumbh caught fire again
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में भगदड़ से हुई मौत की खबर अभी ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामनेे आई है। इसके पहले 19 जनवरी को आग लगी थी। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर. 22 में आग लग गई है। कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी। इसलिए जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
19 जनवरी को भी लगी थी आग, 180 कॉटेज जले थे
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।