
Mah arogya health camp,governor will come in baihar tomorrow
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 21 अगस्त को बैहर पहुंच रहे हैं। वे यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे सिकल सेल एनीमिया के मरीजों से मुलाकात कर उन्हें प्रमाण पत्र देंगे। इसके अलावा दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे।
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
इस आयोजन में लगभग 10,000 चश्मे, 1,000 व्हीलचेयर और सिकल सेल के मरीजों के लिए पोषण आहार का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए 30 बाई 50 का विशाल मंच और लोगों के बैठने के लिए 100 बाई 250 का डोम तैयार किया जा रहा है।राज्यपाल के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर मृणाल मीना और पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बिरवा हवाई पट्टी पर उतरेगा हेलीकॉप्टर
राज्यपाल पटेल हेलीकॉप्टर से बिरवा हवाई पट्टी पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सीधे एकलव्य विद्यालय परिसर में महाआरोग्य शिविर में हिस्सा लेंगे। इस प्रवास के दौरान राज्यपाल बिरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही इमला बाई मरकाम के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह भी शामिल होंगे।