
Magic driver raped in broad daylight
रीवा। रीवा में मैजिक ड्राइवर ने भीड़भाडं वाली रोड पर गाड़ी के अंदर दिन दहाडे एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी फरार है। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी। युवती बाद में बिछिया थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए मुकुंदपुर गई थी। वहां मैजिक चालक ने भाड़ा के लिए उसको अपना नम्बर दिया। जिसके बाद आपस में उनका परिचय हो गया।दोनों बातें करने लगे।
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ने राकेश रावत निवासी गोविंदगढ़ ने 18 दिसंबर को युवती को झांसा दिया और अपनी मां को डाक्टर को दिखाने में मदद के बहाने उसको बुलाया। उसके इरादों से बेखबर युवती जब पहुंची तो आरोपी ने गुढ़ चैराहे के समीप सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के अंदर उसको बैठा लिया। युवती डरी सहमी रही। बाद में हिम्मत कर उसने बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी फरार है।