
Loss of 250 due to rahuls speech
पटना। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले मुकेश चैधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा किया है। मुकेश ने आरोप लगाया है कि 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने भड़काऊ भाषण दिया था। भाषण सुनने के बाद वो इतना घबरा गया कि उसके हाथ से दूध की बाल्टी छूट गई। जिसकी वजह से उसे 250 रुपए का नुकसान हो गया। उसे भाषण से मानसिक पीड़ा भी हुई।इसे लेकर शख्स ने समस्तीपुर जिला के रोसरा व्यवहार न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया है। मुकेश की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर यह अभियोग पत्र रोसरा व्यवहार न्यायालय के सीजेएम प्रथम के कोर्ट में अभियोग पत्र संख्या 57/2025 के तहत दायर किया गया है।
राहुल ने भड़काऊ भाषण दिया
समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार चैधरी ने न्यायालय में दायर किया अभियोग पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत वर्ष की राज व्यवस्था के विरुद्ध भड़काऊ भाषण दिया। राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उदघाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ बीजेपी और आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से भी है।
अभियोग पत्र में किया ये दावा
दायर किए गए अभियोग पत्र में मुकेश चैधरी ने दावा किया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय राज व्यवस्था के विरूद्ध लड़ाई लड़ने की बात कही और भारतीय राज व्यवस्था का विरोध किया भारतीय राज व्यवस्था के विरूद्ध वे अपने मन मे किसी भी हद तक जाने के लिए योजना बनाए हुए हैं।