
Looted the pistol of a retire soldier
रीवा।रीवा के रतहरा बाइपास पर कार सवार तीन बदमाश रिटायर्ड फौजी राजवेन्द्र तिवारी से लाइसेंसी पिस्टल लूट कर भाग गए। घटना उस वक्त की है जब शनिवार दोपहर वे अपने परिवार से मिलने रीवा आ रहे थे। फिलहाल घायल अवस्था में पीड़ित को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।
पीड़ित राजवेंद्र तिवारी निवासी महसूवा ने बताया कि उनके बच्चे रीवा में रहकर पढ़ाई करते हैं। आज शाम वे उन्हीं से मिलने अपने गांव से रीवा आ रहे थे। इसी दौरान आरोपी गाड़ी में ठोकर मारते हुए लाइसेंसी पिस्टल सहित नकदी लेकर फरार हो गए। आरोपियों की गाड़ी की ठोकर से मैं सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने मुझे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।