
Lock on atal rice mill
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरूवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की सख्त हिदायत दी थी। राजस्व वसूली के मामलें में वारासिवनी एसडीएम आरआर पांडे ने डायवर्सन राशि जमा नहीं करने पर अटल राइस मिल पर ताला लगा दिया।तहसीलदार इमरान मंसूरी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा डायवर्सन वसूली सख्ती से करने के निर्देश पर नगर में यह कार्यवाही की गई है। विभाग द्वारा वारासिवनी तहसील में बड़े डायवर्सन बकायादारों की सूची तैयार की गई। शनिवार को शिकन्द्रा स्थित भूमि खसरा नम्बर 425/42 रकबा 0.16 हेक्टयर अटल राईस मिल पर वर्ष 2017 से डायवर्सन बकाया राशि 21576 रुपये जमा नहीं करने पर सील करने और कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ करने की कार्यवाही की गई। बकायदारों की कुर्की की कार्यवाही के लिए सूची तैयार कर सख्ती से वसूली की कार्यवाही की जा रही है।