
Local train will run again from july 15
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट में कोरोना के समय लोकल ट्रेने बंद कर दी गयी थी। 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी और तुमसर-बालाघाट रूट पर चार डेमो ट्रेनें चलेंगी। शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोनाकाल से बंद लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। इससे यात्रियों को अब आवागमन में सुविधा होगी। बस से यात्रा करने पर किराया भी ज्यादा लगता था।
गोंदिया से कटंगी रूट पर चार डेमो ट्रेनें चलेंगी
गोंदिया से रात 10 बजे और दोपहर 2:45 बजे कटंगी के लिए ट्रेनें रवाना होंगी। वहीं कटंगी से सुबह 6 बजे और शाम 5 बजे गोंदिया के लिए ट्रेनें चलेंगी। तुमसर-बालाघाट रूट पर भी सुविधा शुरू होगी। तुमसर से सुबह 10 बजे और बालाघाट से दोपहर 3 बजे ट्रेन चलेगी।
ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान थे
इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर गोंदिया-कटंगी रूट पर रात में ट्रेन नहीं होने से लोगों को अधिक किराया देकर बस से यात्रा करनी पड़ती थी। इन ट्रेनों से यात्रियों को गोंदिया से महाराष्ट्र, वंदे भारत, गीतांजली और भगत की कोठी जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि सभी ट्रेनें पुराने समय पर ही चलेंगी। उन्होंने बालाघाट-गोंदिया परिचालन की समस्याओं से रेलवे महाप्रबंधक को अवगत कराया था। इसके बाद रेलवे ने ट्रेनें फिर से शुरू करने का फैसला लिया।