
Liquor scam.bail of 22 excise officers reject,will now go to jail
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले में शामिल 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। सभी ने अग्रिम जमानत की अपील की थी। सभी की जमानत ईओडब्ल्यू की विशेश आदालत ने खारिज कर दिया है। आदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दो टुक कहा कि शराब बिक्री रैकेट में इन अधिकारियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है जिसके आधार पर उन्हें अग्रिम राहत देना उचित नहीं है।
सभी को पेश होने की नोटिस
कोर्ट का समय बर्बाद बताते इन मामलों को हाईकोर्ट ने किया खारिज विशेष अदालत ने सभी 22 अधिकारियों को आगामी 20 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस जारी किया है। यदि वे तय तारीख पर पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
ढेबर को 90 करोड़ से ज्यादा मिला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल 22 अधिकारियों को आबकारी विभाग ने निलंबित कर दिया था। निलंबित जिन्हें किया गया है उन सभी को ईओडब्लयू ने आरोपी बनाया है। निलंबित किये गये सभी 22 आबकारी अधिकारियों पर आरोप है कि प्रदेश में हुए 2100 करोड़ के घोटाले में सिंडिकेट में ये सभी शामिल थे। सिंडिकेट में काम कर रहे अफसरों को 88 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली थी। अब शराब घोटाले की राशि बढ़कर 3200 करोड हो गयी है यानी इस घोटाले में अकेले अनवर ढेबर को 90 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली थी।