
Life achievement awaed for the spirit of service in every vein
बालाघाट। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स का 30 वां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद के होटल सीताडेल कॉन्क्लेव में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बतादें कि श्री वैद्य 32 वर्ष पूर्व से महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य में एवं 30 वर्षों से अपेक्स पदाधिकारी के पदों पर तीन बार अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,1 बार रीजन सचिव, एवं बालाघाट महावीर इंटरनेशनल के द्वारा संचालित आदिवासी क्षेत्रों में 32 वर्षों से अनुकरणीय सेवा कार्य किया गया है।
अन्य संस्थाओं के लिए सेवा बनी प्रेरणा
सेवा भावी सोहन वैद्य ने अपने कार्यकाल में मोतियाबिंद मुक्त बालाघाट अभियान, प्रतिमाह 40 कैंप, प्रतिवर्ष 10 हजार से ज्यादा ऑपरेशन, चश्मे, दवाई का वितरण, हृदय रोग, कैंसर रोग अनेक स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण, जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ पैर निरूशुल्क वितरण शिविर,पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ लगाने जैसे अनेक सेवा कार्य गिए हैं। वहीं पाठशाला के वार्षिक कार्यक्रम एंव स्पोर्ट डे पर आयोजित सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर विभिन्न कार्य किए जाने पर उन्हें लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार श्री वैद्य द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर किए गए काम अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
पीड़ित मानवता की सेवा ही रहा जीवन का ध्येय
बतादें कि महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य को यह सम्मान उनके सेवाभाव को देखते हुए प्रदान किया गया है। करीब 30 साल से ज्यादा वक्त से वे पीड़ित मानवता की सेवा करते आ रहे है। जानकारी के अनुसार करीब 30 साल पहले नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सेवाभावियों ने मिलकर जिले में महावीर इंटरनेशनल केन्द्र का गठन किया था। देखने में आया है कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही उनके जीवन का ध्येय रहा है।
आगे इन सेवा कार्य पर फोकस
जानकारी के अनुसार समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य निकट भविष्य में बालाघाट में आधुनिक सुविधाओं से लैंस आँख का अस्पताल शुरु करने पर काम कर रहे है। अस्पताल को लेकर कार्ययोजना तैयार कर चुके है ताकि बालाघाट जिले के लोगों को आंख के उपचार एवं मोतियाबिंद आपरेशन के लिए महानगरों की ओर जाना न पड़े।
गुरुदेव की प्रेरणा ने बदल दी दिनचर्या
लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी सोहन वैद्य ने कहा गुरुदेव की प्रेरणा से उनकी दिनचर्चा बदल गई। सेवा के साथ ही वे धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में बढ़ते चले गए। उन्हें भी इस बात का अहसास नहीं था कि गुरुदेव की प्रेरणा उनके जीवन में बदलाव लाएगी। पीड़ित मानवता की सेवा करना ही उनके जीवन का ध्येय बन गया है और जीवन पर्यन्त वे मानवता की सेवा करते रहेंगे।