
Leopard hunts two cattle in balaghat
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले के वन परिक्षेत्र बिरसा में तेंदुए ने दो मवेशियों का शिकार कर लिया। यह घटना दमोह सामान्य के अंतर्गत बीट धोपघट के कक्ष क्रमांक 1704 के वनक्षेत्र से लगे कबराटोला खुर्सीपार में हुई। कल एक आदमी को बाघ खा गया था। वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे किसी भी काम से जंगल अकेले न जाएं। यह उनके हित में नहीं है। जब भी जाएं अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान देवें।
घटना की सूचना मिलते ही बिरसा जनपद उपाध्यक्ष हेमंत साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत ने तुरंत अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जीवनलाल वरकड़े, वनपाल इंदिरा गर्ग और अजीबदास सोनवाने शामिल रहे।
जंगल में अकेले ग्रामीण न जाएं
वन विभाग ने नैनसिंह और झुमुकलाल के मवेशियों की मौत का प्रकरण दर्ज किया है। विभागीय नियमों के अनुसार पशु मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले एक बाघ ने बांस काटने गए ग्रामीण पर हमला किया था। उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है। वन विभाग तेंदुए के संरक्षण के लिए गांव में मुनादी करवा रहा है।