
Lanjis daughter increased the prestige of the district
बालाघाट। लांजी निवासी पल्लवी एडे द्वारा गत दिनों 6 से 7 जनवरी के बीच भोपाल में आयोजित 28 वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लिया गया था। जहाँ पल्लवी ने स्वयं द्वारा निर्मित आधुनिक उपकरण का प्रदर्शन किया। यह उपकरण खून निकाले बगैर ही शुगर की जाँच कर सकता है। पल्लवी द्वारा निर्मित उपकरण का राज्य स्तरीय चयन उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के समक्ष भी प्रस्तुति की गई। जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने काफी प्रशंसा की। पल्लवी ने बताया उसके बनाए गए उपकरण का प्रदर्शन दिल्ली के भारत मंडप्पम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर करने का मौका मिला। जिसमें उसने अपने उपकरण का प्रदर्शन प्रधानमंत्री के सामने किया। पल्लवी ने कहा उसे यह आइडिया अध्ययन करने पर आया कि कुछ अन्य माध्यम से भी शुगर का पता लगाया जा सकता हैं। जिसके बाद महाविद्यालय के सहायह प्राध्यापक डाॅ दुर्गेश अगासे के मार्गदर्शन में उसने यह सफलता हासिल की है। शुगर टेस्ट के पुराने टेस्ट में खून की दो बूंदें देनी पड़ती है।अब बिना खून निकाले भी शुगर की जांच हो सकती है। क्योंकि यह उपकरण बिना खून निकाले शुगर की जांच कर सकता हैं।पल्लवी के इस प्रयास के लिए कलेक्टर मृणाल मीना ने शुभकामनाएं दी।