
Land owner right records received by 65000 beneficiaries
बालाघाट। प्रदेश के शिक्षा, परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह ने शनिवार को इतवारीगंज कृषि उपज मंडी में कहा कि भू स्वामियों के लिए आज का दिन याद रखने योग्य है। उनके जीवन में आज के दिन ही उन्हें उस अधिकार का अभिलेख दिया गया। जिसका उन्हें बरसों से इंतजार था। यह अधिकार भारत शासन की स्वामित्व योजना के तहत मिला है।
अधिकार अभिलेख का वितरण
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 50 हजार से अधिक गांवों में लगभग 65 लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बालाघाट में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय इतवारीगंज मंडी में किया गया। प्रभारी मंत्री सिंह ने स्वामित्व योजना के साथ ही एनआरएलएम के तहत 122 समूहों के लिए 2 करोड़ 52 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड और स्वनिधि योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया।
अन्य योजना का भी लाभ मिलेगा
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से भू स्वामियों को अधिकार मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण जनों को अन्य योजना का भी लाभ प्राप्त हो रहा है। जिससे वे भू अधिकार अभिलेख आर्थिक लाभ का आधार भी बनेगा। यह अभिलेख कई मायने में परिवार के सदस्यों के लिए मजबूत दस्तावेज बन जायेगा। जिसके आधार पर बैंक ऋण भी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से बालाघाट जिले के भू अधिकार अभिलेख पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में प्रगति हुई है। जो प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने की ओर यह एक श्रेष्ठ कदम है।
दिया गया प्रतीकात्मक चेक
राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका अंतर्गत प्रगति सीएलएफ अंतर्गत 122 समूहों के लिए 2 करोड़ 52 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं पीएम स्वनिधि योजना अंतर्ग अभिषेक त्रिवेदी को 50 हजार रुपये और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत रविन्द्र शेंडे को 2 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
जिले की तहसीलों के हितग्राही
अधिकार अभिलेखों में तहसील कटंगी के 23 ग्राम में 3512, किरनापुर के 93 गांव में 10630, खैरलांजी के 34 गांव में 6042, तिरोड़ी के 19 ग्राम में 3329, परसवाड़ा के 98 ग्राम में 4313, बालाघाट अंतर्गत 29 ग्रामों के 2969,बिरसा के 70 ग्राम में 2725, बैहर के 62 ग्राम में 2455, लांजी के 92 ग्रामों में 11261, लामता के 35 गांव में 1913, लालबर्रा अंतर्गत 63 ग्राम में 9417 और वारासिवनी के 28 ग्राम में 6357 अधिकार अभिलेख पत्रों का वितरण किया गया। इस तरह जिले के कुल 646 ग्रामांे के 64924 के कुल हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किये गए।