
Lamta remained closed due to demand for stoppage of express train
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। लामता स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज की मांग को लेकर व्यापारी संघ और जनता ने 30 जुलाई को लामता बंद रखा। रेल प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। लामता के लोग लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की मांग करते आए हैं। भविष्य में चलने वाली जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी लामता में स्टापेज नहीं मिलने से लामता के लोगों में नाराजगी है।
चाय-नाश्ते की दुकानों पर सन्नाटा
बालाघाट में बुधवार को लामता का चप्पा-चप्पा बंद रहा। लामता के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान से लेकर चाय-नाश्ते की दुकानों पर सन्नाटा पसरा था। इसका असर आवागमन पर भी पड़ा। बंद की पूर्व घोषणा के कारण बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या काफी कम रही। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया।लामता क्षेत्रवासियों की मांग है कि लामता आसपास के दर्जनों थाना क्षेत्र के लोगों के आवागमन का केंद्र बिंदु है। यहां से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। साथ ही पैसेंजर ट्रेनें समय पर नहीं चलतीं। इससे क्षेत्र के लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
क्षेत्रीय जनता चाहती है
इसी मांग को लेकर लामता क्षेत्रवासियों ने 30 जुलाई बुधवार को लामता बंद का आह्वान किया था। व्यापारियों और दुकानदारों ने स्वस्फूर्त होकर रेल सुविधाओं के लिए बंद का समर्थन किया है।व्यापारी और क्षेत्रीय जनता चाहती है कि नेरोगेज टाइमिंग पर ब्रॉडगेज ट्रेन चलाई जाए। साथ ही लामता में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाए। वर्तमान में जबलपुर-गोंदिया के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का लामता में स्टॉपेज नहीं है।
रेल प्रशासन के खिलाफ रैली
आगामी समय में चलने वाली जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जारी स्टॉपेज शेड्यूल में भी लामता शामिल नहीं है। इससे व्यापारी और क्षेत्रीय जनता में नाराजगी है।सरपंच हुलासमल कोचर ने बताया कि बैहर, मलाजखंड से लेकर इस क्षेत्र के लोग और क्षेत्रीय व्यापारी लामता से ही रेल यात्रा करते हैं। लेकिन पैसेंजर ट्रेन की टाइमिंग सही नहीं होने और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से क्षेत्रवासी नाराज हैं। बंद के बाद रेल प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।इस रैली में ब्रॉडगेज रेल समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस पूर्व विधायक दरबू सिंह उइके, लामता नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधु एवं क्षेत्रीय जनता के उपस्थिती रहीं।