
Labor farmer toman bais pond built in the field
बालाघाट। लालबर्रा तहसील के माँझापुर की 55 वर्षीय तोमन बाई के खेत में जल गंगा संवर्धन अभियान में खेत तालाब
बनाया जा रहा हैं। परिवार में दो बहुएं है जो मनरेगा में मजदूरी करती है। जबकि एक बेटा मूकबधिर है। इस तालाब से उन्हें मछली पालन के साथ दो फसलों की खेती और सब्जियां लगाकर आर्थिक लाभ लेने का भी अवसर मिल सकेगा। सब्जियां लगाने में राहत मिलेगी। इनके पास 3.50 एकड़ भूमि है। खेत पर 3.85 लाख रुपये की लागत से खेत तालाब का निर्माण कार्य 30 मार्च से प्रारम्भ हुआ है, जो अंतिम चरणों में है। इस तालाब निर्माण में अब तक 1.16 लाख रुपये मजदूरी पर खर्च किये गए है। अभी तक इस तालाब से 446 मानव दिवस का कार्य सृजित हुआ है।