
Kotwars son selected for CMO municipality
बालाघाट। बालाघाट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर मप्र लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा में अपना वर्चस्व कायम किया है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग वर्ष 2022 की राज्य सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित हुए। इन परिणामों में बालाघाट में रामपायली के पास नवेगांव ख के ग्राम कोटवार विजय उक्के का बेटा अंकित उक्के को राज्य सेवा परीक्षा में दूसरी बार सफलता मिली।
दो और परीक्षा परिणाम का इंतजार
पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सहायक श्रम पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर इंदौर में सेवा दे रहे है। जबकि वर्ष 2022 की परीक्षा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख के रूप में चयन हुआ है। जबकि वर्ष 2023 और 2024 की परीक्षा परिणामों का वे इंतजार कर रहे है। अंकित उक्के ने बालाघाट में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के सम्बंध में कहा कि ने अभिभावक शिक्षा के प्रति बड़े जागरूक है। वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित कर रहें है।
डिप्टी कलेक्टर की वेटिंग में
अंकित के छोटे परिवार में माता पूर्णिमा गृहस्थी सम्भाल रही है और एक बड़ा भाई भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अंकित ने बताया कि वर्ष 2022 की परीक्षा में निश्चित तौर पर उनका चयन सीएमओ नगर पालिका के लिए हुआ है। वहीं डिप्टी कलेक्टर पद के लिए वेटिंग लिस्ट में अंकित उक्के का स्थान प्रथम है। अंकित के पास अभी दो उम्मीदें और बाकी है। वर्ष 2023 और 24 के परीक्षा परिणाम शेष है। इन दो परीक्षाओं में और अच्छा पद मिलने की उम्मीद लगाए हैं।