
Kidnapping of tenth student
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र आदर्श चौधरी के साथ अपहरण हो गया। बगदर्रा कटंगी निवासी छात्र अपहरणकर्ताओं से बचकर सकुशल घर लौट आया है। घटना 2 जुलाई की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। स्कूल से घर लौटते समय अंडरपास ब्रिज पर आदर्श को 500 रुपए का नोट दिखाई दिया। नोट उठाने गया तो दो लोगों ने उसे पकड़कर गाड़ी में डाल दिया। किडनैपर्स ने उसे कोई पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
मौका देखकर भागा बच्चा,
महाराष्ट्र के भंडारा में जब अपहरणकर्ता पेशाब करने उतरे, तब आदर्श ने मौका देखकर भागने लगा। बच्चे के शोर मचाने पर कुछ लोग मदद के लिए आए, जिन्हें देखकर किडनैपर्स फरार हो गए। मददगार लोगों ने आदर्श को ट्रेन से गोंदिया भेजा। वहां टीटीई ने उसके पिता से संपर्क किया।
मिस्त्री हैं बच्चे के पिता
आदर्श के पिता दीपक चौधरी भवन निर्माण में मिस्त्री का काम करते हैं। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। परिजनों ने गुरुवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन कर रही है।
बुआ के घर से कोचिंग गया होगा बेटा
आदर्श के पिता दीपक चौधरी ने बताया कि आदर्श मेरा छोटा बेटा है। दिन भर घर नहीं आया तो लगा कि वह स्कूल से आने के बाद बुआ के घर से कोचिंग चले गया होगा। लेकिन शाम को जब वह कोचिंग से नहीं आया तो चिंता होने लगी। हम उसे आसपास ढूंढने लगे। इसी दौरान हमें शाम 6 से 7 बजे के बीच गोंदिया रेलवे स्टेशन के टीटीई का एक फोन आया, जिसमें उसने बताया कि आदर्श गोंदिया स्टेशन पर है और रो रहा है।
बेटे को गोंदिया से लेकर आए पिता
पिता ने बताया कि जानकारी मिलने पर हम गोंदिया पहुंचे। वहां से बेटे को लेकर रात 12 से 1 बजे के बीच गांव पहुंचे। रात में ही हम ग्रामीण थाना पहुंचे, लेकिन घटनास्थल बालाघाट होने से ग्रामीण पुलिस की सलाह पर आज गुरूवार को कोतवाली में शिकायत करने आए हैं।