
Haryana government is sending poison in water and sending delhi
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना की जांच की जाएगी, एलजी वीके सक्सेना ने इसे लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। असल में ऐसे आरोप हैं कि महिला सम्मान योजना की वजह से कई लोगों का डेटा इकट्ठा किया गया। अब जिन गैर सरकारी लोगों का डेटा इकट्ठा किया गया है, उसी को लेकर सारा विवाद है। ऐसा आरोप है कि इस वजह से गोपनीयता का उल्लंघन किया गया है।
पुलिस आयुक्त को कुल 3 नोटिस
अब एलजी सचिवालय की तरफ से पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जिन्होंने लाभ देने की आड़ में गोपनीयता का उल्लंघन किया। एलजी ऑफिस से पुलिस आयुक्त को कुल 3 नोटिस दिए गए हैं। पहला नोटिस आम आदमी पार्टी को लेकर है जिसने महिला मतदाता को ₹2100 देने की घोषणा की है। दूसरा नोट इस बात को लेकर है कि कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवारों के घर पर पंजाब की खुफिया अधिकारी मौजूद रहे हैं। तीसरा नोट इस बात को लेकर है कि पंजाब के कई इलाकों से दिल्ली में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।
आदेश एलजी की तरफ से नहीं
अब एलजी के इस जांच के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी आगबबूला हो गई है। पार्टी ने जारी बयान में जोर देकर बोला है कि यह आदेश कोई एलजी की तरफ से नहीं आया है बल्कि यह आदेश तो अमित शाह के ऑफिस से आया है। बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है और इसी वजह से वो इस योजना पर रोक लगाना चाहती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा ने इस चुनाव में हार मान ली है।
विवाद इस बात के लिए
वैसे एक और विवाद इस समय दिल्ली चुनाव में चल रहा है, असल में आम आदमी पार्टी की जो संजीवनी और महिला सम्मान योजना है, उसको लेकर दिल्ली सरकार के दो विभागों ने अखबार में विज्ञापन जारी किया था। उस विज्ञापन में दो टूक कहा गया कि अभी इस समय ऐसी कोई योजना दिल्ली में लागू नहीं है और लोग अपना निजी डेटा किसी के साथ साझा ना करें। विवाद इस बात के लिए रहा क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में दोनों योजनाओं को लेकर लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।