
Kejriwal will contest election from two seats in delhi
नई दिल्ली(ब्यूरो)। राजनीति में कोई हवा नहीं है तो बोल बोाल कर हवा बनाई जाती है। अरविंद केजरीवाल अभी तक दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ने की बात करते आए हैं। लेकिन बीजेपी नेता और आईटी टीम मे प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पसर एक पोस्ट कर सबका अपना ध्यान अपनी ओर खींचा है। अमित मालवीय ने लिखा था कि नई दिल्ली से अपनी हार के डर से केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के बारे में निराधार आरोप लगा रहे हैं। वो दो सीट से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। बीजेपी नेता के इस दावे पर खुद अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी। उनका कहना है कि वे दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सच्चाई क्या है यह नामांकन भरने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन एक बात साफ है कि बीजपी नामांकन से पहले केजरीवाल के खिलाफ एक नयी हवा बनाने की सियासत कर रही है।
नई दिल्ली से ही लड़ूंगा- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने इन दावों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि वह मात्र एक सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन का मामला नहीं है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने नई दिल्ली से हार के डर से एक अन्य सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के बीजेपी नेताओं के दावे को खारिज कर दिया।
मालवीय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वोटर लिस्ट को लेकर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और अब दो सीट से लड़ने की बात कर रहे हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि सिर्फ नई दिल्ली की वोटर लिस्ट में खामियां हों और बाकी सब ठीक?’