
Kejriwal cheated the people of delhi by making him raja babu
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधान सभा चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है।लेकिन बीजेपी नें केजरीवाल के खिलाफ आज एक नया पोस्टर जारी किया। इसके पहले तीन पोस्टर केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी जारी कर चुकी है। आज के पोस्टर में उन्हें राजा बाबू कहा है। पोस्टर पर लिखा है दिल्ली का राजा बाबू बनकर आम आदमी को ठगा। केजरीवाल ने मोदी को लेकर कल कहा था कि खुद 23 करोड़ के शीशमहल में रहते हैं। साढे आठ हजार करोड़ के जहाज में उढ़ते हैं। दिल्ली में 15 लाख घर बनने थे। लेकिन बने सिर्फ तीन हजार और पीएम दावा करते हैं कि मैंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया है।
राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल
1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया है।31 दिसंबर को जारी पहले फिल्मी पोस्टर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को भूल-फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाकर चुनावी हिंदू बताया था।शनिवार को भाजपा ने केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू’ कहा। पोस्टर पर लिखा- AAP Presents करोड़ों का शीशमहल।
2 जनवरी:
भाजपा ने हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम के पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो लगाया। कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नए वोटर की उम्र- 40 साल से लेकर 80 साल तक)।
3 जनवरी:
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार बताया। उन्होंने कहा- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी।
आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है
दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है। इसके बाद दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है।