
Keep complete preparation for safty and rescue operation in emergancy
रीवा। आपातकाल में नागरिकों की सुरक्षा के संबंध मेंतैयारियों की बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई। बैठक मेंकलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि शासन द्वारा आपात स्थिति में राहतऔर बचाव कार्य तथा नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गएहैं। इन निर्देशों का पालन करते हुए जिले भर में आपात स्थिति में सुरक्षा तथा बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी रखें।
आपात स्थिति आने पर
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति आने पर सीमेंट कटर मशीन, जेसीबी, क्रेन जैसे उपकरणों की तत्काल आवश्यकता होतीहै। जिन व्यक्तियों के पास ऐसे उपकरण उपलब्ध हैं उनकी सूची जिला औरतहसील स्तर तक बना लें। सभी एसडीएम अस्पताल में आपात स्थिति में किए जाने वाले उपचार प्रबंधों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले भर में सिविल डिफेंस वालेंटियर बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण मेंवालेंटियर्स को राहत, बचाव तथा प्राथमिक उपचार की पूरी जानकारी दें।महत्वपूर्ण फोन नम्बरों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के नंबरों कीसूची इन्हें उपलब्ध कराएं। जिला कमांडेंट होमगार्ड वालेंटियर्स के प्रमुख कार्योंका पम्पलेट बनाकर इसका वितरण कराएं। सभी एसडीएम एयरपोर्ट, रेलवेस्टेशन, विद्युत स्टेशन, सोलर पावर स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिकस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करें। बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिकव्यवस्था, खाद्य पदार्थों के भण्डारण, वाहन व्यवस्था, अग्निशमन सेवा तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
मॉकड्रिल अनिवार्य रूप से करें- SP
बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा केलिए शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय प्लान तैयार कर लिया गया है। इसमें संबंधित विभागों को निर्धारित कार्यों के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गएहैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति आने पर सभी विभाग समन्वय के साथअपनी जिम्मेदारी निभाएं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट, सोलर पावर प्लांट, टोंस जल विद्युत केन्द्र जैसे प्रमुख स्थलों पर मॉकड्रिल अनिवार्य रूप से करें। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों तथा सैनिकों को भी वालेंटियर्स के रूप मेंशामिल करें। प्रत्येक गांव में सरपंच अथवा अन्य एक-दो जिम्मेदार नागरिकोंके फोन नम्बर लेकर उसे व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रोंमें भी आपात स्थिति में महत्वपूर्ण सूचनाएं तत्काल दी जा सकें। आदतनअपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इनके विरूद्धप्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।