
Keep an eye chinese manja accidents
बालाघाट । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी, आईजी, डीआईजी और सांसद व विधायकों के साथ वीसी के माध्यम से आगामी युवा दिवस और मकर संक्रांति को हर्षोल्लास के साथ मनाने के सम्बंध में निर्देशित करते हुए संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए है कि संक्रांति पर्व पर प्रदेश में बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा पतंगबाजी की जाती है। परंपरानुसार यह आयोजन हो, साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन इस आयोजन पर पूरी निगरानी रखें। बाजारों में चाइनीज मांजे का उपयोग पतंग के धागों में किया जाता है। इससे दुर्घटनाओ के सम्भावनाए रहती है। इसकी निगरानी बेहतर तरीके से की जाए। साथ ही कानून व्यवस्था पर नजरें रखें।
किसानों का भुगतान तत्परता से करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धान उपार्जन के सम्बंध में परिवहन और किसानों के भुगतान को तत्परता से करने को कहा है। इसके अलावा प्रदेश में 12 जनवरी को युवा दिवस पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों की पुख्ता तैयारियां करें। वही मकर संक्रांति पर मंदिरों व घाटों तथा मेलों की साफ सफाई के सम्बंध में भी निर्देशित किया। धान उपार्जन के सम्बंध में भी शासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। धान उपार्जन के सम्बंध में किसानों के हित में लिए गए निर्णय पर बालाघाट वीसी कक्ष में मौजूद सांसद श्रीमती भारती पारधी ने सराहना की। साथ ही जिले में जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहें शिविरों के सम्बंध में कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी ने प्रशंसा की। वीसी में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले से सम्बधित जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ व अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहें।