
Katangi - gondia train late on first day,55 minutes delayed
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कोरोना के बाद फिर से शुरू हुई कटंगी से गोंदिया ट्रेन सेवा के पहले ही दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को यह ट्रेन निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे की बजाय 15 मिनट देर से बालाघाट स्टेशन पहुंची।हट्टा स्टेशन पर आधे घंटे के विलंब के बाद ट्रेन गोंदिया स्टेशन 55 मिनट की देरी से पहुंची। इस देरी के कारण यात्रियों को नागपुर और रायपुर जाने वाली ट्रेनों का कनेक्शन नहीं मिल पाया।कटंगी के यात्री रामचंद्र रंगलानी को इंटरसिटी ट्रेन पकड़नी थी। उन्होंने बताया कि यदि ट्रेन 8 बजे तक पहुंचती तो 8:30 की इंटरसिटी मिल जाती, लेकिन विलंब के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
टाइमिंग में सुधार की मांग
परसवाड़ा शेरपार के निलेश कुमार पटले को नागपुर जाने के लिए गोंदिया से महाराष्ट्र एक्सप्रेस पकड़नी थी। उनका सुझाव है कि यदि ट्रेन बालाघाट से सुबह 6 बजे चले तो बीच के हॉल्ट के बाद भी 7:45-7:50 तक गोंदिया पहुंच सकती है।आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मनोज पमनानी ने ट्रेन की टाइमिंग में सुधार की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय में सुधार नहीं होता है तो पार्टी यात्रियों की सुविधा के लिए आंदोलन करेगी।रेलवे बोर्ड ने कोरोना के कारण बंद पड़ी कटंगी-गोंदिया, गोंदिया-कटंगी और तुमसर-बालाघाट ट्रेनों को हाल ही में बहाल किया है।
ट्रेनो का टाईम शेड्युल सही नहीं
जानकार बताते है कि ट्रेनो का टाईम शेड्युल सही नहीं है, इसके लिए जरूरी है कि एक बार फिर जिले के जनप्रतिनिधि, रेलवे बोर्ड में बैठकर जिले की आम जनता, व्यापारी, नौकरीपेशा, स्टुडेंट, मजदूरों की जरूरत को समझते हुए ट्रेन शेड्यूल बनाए, ताकि लोगों को जिले से आरामदायक और सुलभ यात्रा करने का लाभ मिले, अन्यथा, ट्रेनो की आवाजाही, बिन लोगों की सुविधा के सही नहीं है।