
Katangi and varasivani station will change form
कटंगी। दक्षिण पूर्वी मध्य रेल नागपुर मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कटंगी स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। रेल्वे अप डाउनर्ज प्रोग्रेसिव वेलफेयर के जिलाध्यक्ष विवेक शर्मा ने उन्हें एक ज्ञापन देकर कटंगी और वारासिवनी स्टेशन की जरूरतों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। साथ जनहित की कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसे डीआरएम ने गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया है जरूरतों को पूरा करने का। संभावना है कि दोनों स्टेशन का अब स्वरूप बदलेगा।
जल्द सर्वे कराके निर्माण कराएं
डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता से स्थानीय नागरिक भी मिल कर उन्हें रेल्वे स्टेशन की समस्याओं से आवगत कराया और उनके समक्ष कई मांगे रखी। रेल्वे अप डाउनर्ज प्रोग्रेसिव वेलफेयर के जिलाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कटंगी स्टेशन की जरूरतों के साथ उन्हें ज्ञापन देकर कहा कि तुमसर बालाघाट रेलखंड और कटंगी एवं वारासिवनी स्टेशन के विकास, विस्तार, ट्रेनों की लेटलतिफी, ट्रेनों को आउटर में रोके जाने से जुड़े कई मुद्दों से उन्हें अवगत कराया। रेल्वे अप डाउन प्रोग्रेसिव वेलफेयर पैसेंजर एसोसिएशन के माँग पत्र में कटंगी और वारासिवनी दोनंो स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई को बढ़ाकर 600 मीटर फूल लेंथ, एक्सप्रेस ट्रेन के 24-26 कोच के अनुकूल जल्द से जल्द सर्वे करवाकर इस निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ करवाये जाने की मांग की।
लूप लाइन की संख्या बढ़ाना जरूरी
विवेक शर्मा डीआरएम दीपक गुप्ता से कहा कि कटंगी स्टेशन क्रासिंग स्टेशन है। यहां लगातार पैसेंजर ट्रेनों की क्रासिंग होती है। इस वजह से प्लेटफार्म क्रमांक 2 का अधूरा निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। आगामी गर्मी में यात्रियों के लिए टेम्परेरी शेड की व्यवस्था की जाए। ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो। वारासिवनी स्टेशन के प्लाटफार्म क्रमांक 1 की ऊँचाई को बढ़ा दी जाए। और भविष्य के दृष्टिकोण से स्टेशन में लूप लाइन की संख्या भी बढ़ाई जाए। गाड़ी संख्या क्रमांक 78809-10 गोंदिया.कटंगी.गोंदिया के समय में परिवर्तन कर इस ट्रेन को पुनरू रीस्टोर किया जाएए जिससे इस रेलखंड के यात्रियों को सुबह गोंदिया स्टेशन से महाराष्ट्र एक्सप्रेस और इंटर्सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की कानेटिविटी मिल सके। डीआरएम दीपक गुप्ता ने सभी मांगों पर विचार कर कार्यवाई करने की बात कही। माना जा रहा है कि दोनों स्टेशन की कायापल्ट होगी।