
Karni sena reached the house of sp mp with bulldozer
आगरा। देश की राजनीति अब हिंसात्मक बयान पर उतर आयी है। कोई औरंगजेब के पक्ष में बोल दिया तो देश द्रोही हो गया। और कोई राणा सांगा को गद्दार कह दिया तो उसे निशाने पर ले लिये।राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया तो उनके आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सीएम योगी का कार्यक्रम चल रहा
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डालीं। मेन गेट तोड़कर घर के अंदर घुसने की भी कोशिश की। कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटनास्थल से 1 किमी दूरी पर सीएम योगी का कार्यक्रम चल रहा है।
पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। कार्यकर्ता जयश्री राम का नारा लगा रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की कोशिश की, लेकिन वे एक्सप्रेस-वे से शहर के अंदर घुस गए। इधर, सुरक्षा को देखते हुए सपा सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करा दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा।
सपा और करणी सेना आपस में भिड़े
करणी सेना के कार्यकर्ताओं के हंगामे को रोकने के लिए सपा कार्यकर्ता भी सांसद के घर पहुंच गए। उनकी करणी सेना के कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। हालांकि फिर भी हालात संभाल नहीं पाए। कई थानों की फोर्स पहुंची, तब जाकर पुलिस कार्यकर्ताओं को खदेड़ पाई।
खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े
बुलडोजर लेकर पहुंचे थे करणी सेना
राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना बुलडोजर लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मारपीट तक हो गई। प्रदर्शकारी राज्यसभा सांसद के घर घुसना चाहते थे। गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस रोक रही थी तो प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा उग्र हो रहे थे। हंगामा और मारपीट के दौरान इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवाले घायल भी हो गए हैं। आगरा में मचे बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं के गुस्से के सामने जो आया, उसे तहस-नहस कर दिया। सपा सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी करणी सेना के कार्यतर्ताओं ने अपना गुस्सा निकाला। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से रामजी लाल सुमन के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
करणी सेना और पुलिस में झड़प
पुलिस ने पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिर तोड़फोड़ करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आगरा में हालात अभी काबू में है। सपा सांसद के घर के बाहर पुलिस ने मोर्चा संभल रखा है ताकी फिर से करणी सेना के कार्यकर्ता माहौल खराब करने की कोशिश ना करें।
हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद-रामजीलाल
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
सपा सांसद के आवास पर सरकार हमले करा रही
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर कहा, ‘अगर हम उत्तर प्रदेश की स्थिति देखें, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए कहीं न कहीं यह सरकार द्वारा करवाया गया कृत्य है।’
आज आगरा में इतिहास लिखा गया- वीरू
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने X पर लिखा, राणा सांगा जी के सम्मान में आज आगरा में इतिहास लिखा गया। पुलिस ने लाठीचार्ज की, मेरा पैर टूट गया है।वहीं, करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ ओछी बात कही है। हमारे महापुरुष और पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है। सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखना है। इस बार हम माफ नहीं करेंगे।अगर माफी मांगनी है तो रुपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पडे़गी। राजपूत और क्षत्रिय समाज एकजुट होकर दिखा दे कि कोई भी हमारे महापुरुषों के लिए कुछ बोलने से पहले सोचे।