
Kanha tiger reserve- name of khatia gate will change
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कान्हा टाइगर रिजर्व सहित राज्य के सभी नेशनल पार्कों में सफारी के अलावा पर्यटन के अनुभव बढ़ाने वर्षा ऋतु में पार्कों के बंद हो जाने के बाद पर्यटन को नई दिशा देने के लिए मंडला स्थित मोचा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पर्यटन से आय बढ़ सकती है
इस अवसर पर कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन की उप संचालक अमिता के ने पीपीटी के माध्यम से इको तथा रिस्पांसिबल टूरिज्म पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि कर सकता है। डाॅ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल ने पचमढ़ी को ग्रीन डेस्टिनेशन के रूप में प्रमाणित किया है। यह प्रदेश के पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से बड़ी उपलब्धि है।
क्रूज सेवा जल्द
डाॅ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि धार कुच्छी से गुजरात के स्टैचू आफ यूनिटी तक क्रूज सेवा जल्द आरंभ होगी। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में प्रदेश में सफलता पूर्वक संचालित स्काई डाइविंग जैसी गतिविधियों के बारे में बताया। प्रदेश अब साहसिक खेलों के लिए देश विदेश में नाम कमा रहा है। उन्होंने अप्रैल माह में मंडला जिले में सफलता पूर्वक संचालित झील महोत्सव के बारे में बताया। साहसिक खेलों को बरगी बांध में संचालित करने के लिए एमपीटीबी ने जबलपुर के स्पोर्ट्स स्टूडियो के संचालक आशीष अग्रवाल को लायसेंस प्रदान किया है।
बदला जाए खटिया गेट का नाम
कार्यशाला में सहभागी होटल रिजार्ट संचालकों ने कहा कि खटिया गेट का नाम बदल दिया जाए ताकि पर्यटकों की गलतफहमी दूर हो कि यहां कोर क्षेत्र नहीं है और खटिया गेट से प्रवेश करने पर बाघ नहीं दिखते। आगे मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और निजी एडवेंचर आपरेटर की माध्यम से मैराथन गतिविधि ट्रैकिंग, स्टार गेजिंग, साइक्लिंगयटूर आफ कान्हा 14 से 17 अगस्त को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
हेलीपेड का निर्माण होगा
हेलीकाप्टर से पहंुचेंगे जबलपुर से कान्हा एमपीटीबी के डाॅ श्रीवास्तव ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री शुक्ल का मानना है कि कान्हा नेशनल पार्क तक जल्द पहुंचने के लिए बोर्ड जल्द ही जबलपुर से कान्हा तक हेलीकाप्टर सेवा शुरू करेगा। कान्हा में मोचा या खटिया गेट के निकट हेलिपैड का निर्माण होगा।
पर्यटन पीपी माडल से बढ़ रहा
पर्यटन बोर्ड पीपीपी माडल के माध्यम से भी आगे बढ़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ पेंच और अलीराजपुर में ट्रैकिंग करा रहे इंडिया हाइक्स के प्रमुख नीतेश कुमार जे ने बताया कि उनके साथ ट्रैकिंग करने वाले कचरा एकत्र करने एक थैला रखकर चलते हैं। भोपाल से आए फिल्म और डाक्यूमेंट्री निर्माता निशांत कपूर ने वाइल्ड लाइफ को आकार देने फिल्मों की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। फिल्म निर्माता और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर फरहान खान की डाक्यूमेंट्री दिखाई गईं।
दो दिवस चर्चा
कान्हा टाइगर रिजर्व के एमपीटी के बघीरा रिसार्ट में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ल के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यशाला में वाइल्ड लाइफ हैबिटेट में सस्टेनेबल ट्रैकिंग प्रैक्टिस एडवेंचर एक्टिविटीज इंश्योरेंस वेलनेस टूरिज्म स्काई गेजिंग और साइकिल सफारी आदि विषयों पर हितधारकों से शनिवार और रविवार दो दिवसों में चर्चा हुई। दो दिनों तक चले इस मंथन में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कोमट, कान्हा वन मंडल बफर जोन उप संचालक अमिता के एमपीटीबी के साहसिक खेल विभाग के संयुक्त संचालक डा एस के श्रीवास्तव, बिछिया की एसडीएम सोनाली देव, यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रविशंकर और होटल.लॉज संघए कान्हा के अध्यक्ष तरुण भाटी कार्यशाला का में शामिल हुए।
अपने विचार रखे
इस अवसर पर एडवेंचर इंश्योरेंस कंपनी एएससी 360 की प्रमुख पूजा सिंघल,साइकिल सफारी का। संचालन कर रहे रोहित त्रिवेदी तथा सायरन्स स्पोर्ट्स के राहुल शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एमपीटीबी के सलाहकार के के सिंह परियोजना अधिकारी अवनीश यादव,पर्यटन प्रबंधक जबलपुर तरुण मिश्र तथा पर्यटन प्रबंधक बालाघाट रत्नदीप आदि उपस्थित रहे।