
वाशिंगटन। अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। रविवार को अमेरिका में राष्ट्रीय मतदान औसत में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर थोड़ी बढ़त हासिल है। इस सबके बीच यूएसए में चुनाव कार्यालयों ने इलेक्शन आफिसर्स को मिलने वाली धमकियों और उन पर हो रहे हमलों के बीच हिंसा की संभावना को देखते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं।
सीधा मुकाबला
अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं वहीं डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस साल हो रहे चुनाव में अब तक करीब 7.5 करोड़ यानी 37 फीसदी वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं।आज होने वाली वोटिंग में करीब 60 फीसदी वोटर्स हिस्सा ले सकते हैं।
कब आएंगे चुनाव के नतीजे
मंगलवार रात 5 नवंबर को अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार कर रहे लोगों को शायद जल्द ही नतीजे का पता नहीं चलेगा जब तक कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस या रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ज्यादातर राज्यों खासकर स्विंग स्टेट्स में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते। अगर जीत का अंतर बड़ा नहीं है और परिणाम सर्वे के अनुरूप हैं जिनमें से सभी मार्जिन आफ एरर के भीतर बढ़त देते हैं तो रिजल्ट आने में कई दिन या यहां तक कि हफ्ते लग सकते हैं। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार विवादित स्थानों पर पुनर्गणना भी कराई जाएगी।