
नयी दिल्ली । संसद में कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि आप जैसा सुंदर दिखते हैं वैसे नहीं है. आप विलन हैं आप लेडी किलर है, इसका मतलब ये नहीं की आप हमारी आवाज़ दबाएंगे. बस फिर क्या था. कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा की महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन की कार्रवाई रुक गई. ये हंगामा उस समय हुआ, जब आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर चर्चा चल रही थी. चर्चा के बीच ही कल्याण बनर्जी ने ये बयान दिया दिया था.
किरेन रिजिजू से मिलीं भाजपा की महिला सांसद
हंगामे के बाद भाजपा की कई महिला सांसदों ने आज सदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहने वाली टिप्पणी को लेकर कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं सिंधिया ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी की निंदा की और इस विषय पर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात भी की. हालांकि, स्पीकर ने बनर्जी के बयान को अमर्यादित बताया और उनको सदन की कार्रवाई से निकलने के आदेश दिए.