
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।कल यानी रविवार को उन्होंने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था ।पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया ।इसके बाद फिर उन्होंने पार्टी छोड़ी थीण् गहलोत केजरीवाल और आतिशी दोनों ही सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होना मेरे लिए आसान कदम नहीं था। अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़ा दिल्ली के लिए काम किया।ये एक रात या दबाव में लिया फैसला नहीं है।मैने आज तक किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं किया।
गहलोत टर्निंग प्वाइंट
कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कैलाश गहलोत का बीजेपी में शामिल होना दिल्ली की राजनीति के लिंए टर्निंग प्वाईंट साबित होगा। गहलोत ने आप और बीजेपी के आंतरिक व्यवस्था की तुलना करने और मोदी सरकार के काम और नीतियों को देखकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
अब आप ईमानदार पार्टी नहीं रही
कैलाश कहलोत ने अपने इस्तीफे में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहाअब आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी नहीं रही। गहलोत एक समय में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बेहद खास थे। वह केजरीवाल और आतिशी दोनों की ही कैबिनेट में मंत्री रहे।गहलोत ने शीशमहल और यमुना जैसे मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने शीशमहल वादे को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि हमारे राज में यमुना पहले से और ज्यादा मैली हो गई ।