
गोरखपुर। क्या किसी दुकान में युवा लड़का और लड़की साथ में काफी पी रहे हैं तो मामला थाने तक पहुंच सकता है। हैरानी भरा सवाल है। लेकिन गोरखपुर के खजनी इलाके के कुछ युवक एक महिला कोंचिग टीचर और उसके दोस्त को लेकर थाने पहुंच गए। थाने में कहने लगे इनकी वजह से कस्बे का माहौल खराब हो रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ये दोनों खुल्लम खुल्ला साथ में काफी पीते हैं।
मेरी शादी करा दें
सुनकर पुलिस को भी ताज्जुब हुआ कि साथ में कोई महिला किसी लड़के के साथ काफी पी रही है तो माहौल कैसे खराब होता है। और फिर इन दोनों को लेकर आने वाले क्यों चाहते हैं कि इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। महिला कोंचिग टीचर ने पुलिस से कहा ये लोग मुझे और मेरे दोस्त को बदनाम कर रहे है। अब मुझसे कोई शादी नहीं करेगा। इसलिए आप मेरी शादी इसी दोस्त से करा दें। महिला टीचर की बात सुनकर पुलिस भी पशोपश में पड़ गयी।
परिवार ने समय मांगा
पुलिस वालों ने महिला टीचर को समझाने की कोशिश की लेकिन वो जिद पर अड़ी रही। उधर जो युवक महिला टीचर और उसके दोस्त को थाने लाए थे वो चुपचाप वहां से चले गए। घंटों तक थाने में यूं ही हंगामा चलता रहा महिला टीचर के परिजन भी थाने आ पहुंचे। बाद में यह फैसला लिया गया कि महिला टीचर की शादी उसके दोस्त से ही करवाई जाएगी। महिला टीचर के परिजनों ने इसके लिए समय मांगा है।
काफी, इश्क और थाना
मामला गोरखपुर के खजनी इलाके का है। गांव की रहने वाली युवती कस्बे में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। वह अपने एक दोस्त के साथ कस्बे की ही एक दुकान में बैठकर काफी पी रही थी।तभी वहां उसके गांव के कुछ युवक पहुंच गए। वो महिला टीचर पर अनगर्ल आरोप लगाने लगे। तुम जैसे लोगों की ऐसी हरकतों के कारण गांव का माहौल खराब होता है। फिर युवकों ने उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी।
युवती अड़ी जिद पर
कस्बे की दुकान पर वाद विवाद बढ़ने लगा। पुलिस के आने से पहले गांव के युवक दोनों को लेकर थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस साथ आए युवकों को समझाती रही कि दोनों बालिग हैं। इनके खिलाफ किसी के कहने पर कार्रवाई नहीं हो सकती। फिर ये दोनों ऐसा कुछ नहीं कर रहे है जिससे कोई अपराध बनता है। इधर युवती अपनी जिद पर अड़ी रही कि मेरी इसी दोस्त से शादी करा दें। और अंत में मामला लड़की के परिवार वालों के आने के बाद सुलझा।