
Jyoti used to get vip treatment in pskistan
राष्ट्रमत न्यूज, नई दिल्ली (ब्यूरो)। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से अब एनआइए पूछताछ कर रही है। पहलगाम हमला से पहले उसका कश्मीर जाना और पाकिस्तान से उसका क्या कनेक्शन है। इन दोनों मामले का संबंध क्या है जांच किया जा रहा है। ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी करती है,इतनी खबर पर लोग उसे सोशल मीडिया पर सर्च करने लगे। केवल 48 घंटे में ही उसके उसके फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर 21 हजार सब्सक्राइबर,फालोअर्स बढ़ गए। दो दिन में ही फेसबुक पर उसे दो लाख लोग सर्च कर चुके हैं।यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइबर 3.77 लाख से बढ़कर 3.86 लाख हो चुके हैं। बहरहाल उसके दोनो सोशल हैंडल ब्लाक कर दिया गया है। उसके पिता को यह नहीं पता है कि उनकी बेटी कभी पाकिस्तान गयी है।वो कहां जाती थी इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान,थाईलैण्ड और चीन आदि देश वो गयी है। उसके संबंध किससे हैं या थे अभी तक कुछ पुलिस पता नहीं कर पाई है। लेकिन समझा जा रहा है कि उसका पाकिस्तान कनेक्शन है।
पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा मिलती थी
ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां पर फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। साथ ही पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा भी मिलती थी। पाकिस्तान उच्चायोग की पार्टियों में शामिल होने से लेकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के इंटरव्यू करने तक ज्योति कहीं भी असहज नजर नहीं आई। पाकिस्तान में जाते ही ज्योति के चेहरे खुशी झलकने लगती थी।
दानिश से थी ज्योति की दोस्ती
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग नई दिल्ली में तैनात एक अधिकारी के सीधे संपर्क में थीं। जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि घोषित कर देश से निष्कासित किया है। एफआईआर के अनुसार मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के दौरान उच्चायोग में एहसान.उररहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया था
जम्मू इंटेलिजेंस भी पूछताछ करेगी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिरासत में ले लिया है। NIA की टीम सोमवार को ज्योति से पूछताछ करने हिसार पहुंची थी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर चंडीगढ़ ले गई। अब ज्योति से टेरर लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके साथ जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया। उसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे। रविवार, 18 मई की रात को भी हिसार पुलिस ज्योति के घर पहुंची थी। वहां छानबीन कर कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया है कि पुलिस कपड़े और ज्योति का सामान ले गई।
हिसार पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। पैंगॉन्ग चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा हुआ है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों के वीडियो शेयर किए हैं।
अरेस्ट के बाद 21 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़े
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 48 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर 21 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए।रविवार (18 मई) को इस पर 7 हजार फॉलोअर्स बढ़े थे। ज्योति के बारे में उसके फेसबुक अकाउंट पर 2 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग सर्च कर चुके हैं। इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइबर 3.77 लाख से बढ़कर 3.86 लाख हो चुके हैं।
ज्योति के पिता ने 3 बातें कहीं…
- हमें तो दिल्ली कहकर जाती थी: यूट्यूबर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि उन्हें कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा- वह (ज्योति) कहकर जाती थी कि मैं दिल्ली जा रही हूं। कश्मीर और पाकिस्तान जाने के बारे में उसने कभी कुछ नहीं बताया।
- पुलिस ज्योति का सामान उठा ले गई: ज्योति के पिता ने कहा- हमारे घर पर बेटी का कोई दोस्त भी कभी नहीं आया। कल रात पुलिस उसे लेकर घर आई थी। पुलिस ने घर खंगाला और ज्योति के कपड़े व सामान लेकर 15 मिनट में चली गई। हमसे न पुलिस ने बात की और न ज्योति से हमारी बात हुई।
- वह बाहर भी वीडियो बनाती थी, लोगों से पता चला: हरीश ने कहा- ज्योति अक्सर घर पर ही वीडियो बनाया करती थी। मुझे तो अब लोगों से पता चल रहा है कि वह बाहर जाकर भी वीडियो बनाती थी। जब भी वह बाहर जाती थी तो दिल्ली की कहकर ही गई। मैंने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान गई। वह तो अब लोग बोल रहे हैं।
- पैसा कमाने का लगा आसान रास्ता
एसएसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति पर किसी तरह का दबाव था, ऐसा अभी तक कुछ सामने नहीं आया। पूछताछ में यही सामने आया है कि लाइक व सबस्क्राइबर्स के चक्कर में पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के जाल में फंस गई। फिर उसे स्पॉन्सर्ड यात्राएं मिलने लगीं, जो पैसा कमाने का आसान रास्ता लगा। एसएसपी ने कहा कि ज्योति के माध्यम से कुछ और भारतीय मिले हैं, जो इनके संपर्क में हैं। हम उनकी भी जांच कर रहे हैं। हिसार एक संवेदनशील एरिया है। चूंकि ज्योति पीआईओ के संपर्क में थी और दोनों देशों के बीच विवाद के दौरान छोटी सी जानकारी साझा करना भी खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।