
Just tell the compulsion ,why the war had to be stopped- akhilesh
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोकसभा में आपरेशन सिंदूर पर सरकार पर सवाल किया कि पहलगाम पर सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा। हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना आतंकवाद से। सरकार मजबूरी बताए कि युद्ध विराम क्यों करना पड़ा।क्या किये और क्या नहीं किये ये सब मत बताइये।हम सभी जानते हैं कि सरकार की नीतियां फैसले ऐसे हैं जिनसे खतरा है। सरकार ने देश को ट्रेडर्स कंट्री बनाकर छोड़ दिया है।उन्होंने अपने संबोधन में सेना के शौर्य की तारीफ की। लेकिन उन्होंने सरकार से गंभीर सवाल किये।
सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?… जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी। सपा प्रमुख ने आगे बोला कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त(डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा।
क्या कारण था सीजफायर का
इसके बाद सीजफायर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि क्या कारण था कि सरकार को सीजफायर का ऐलान करना पड़ा? इनकी मित्रता बहुत है इसीलिए इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर अनाउंस कर दीजिए हम स्वीकार कर लेंगे। सपा प्रमुख ने इसके बाद एक बड़ा संदेश देते हुए बोला कि यह बात पक्ष विपक्ष की नहीं है, देश की सुरक्षा, जनता के जीवन की है। पहलगाम की घटना ने साबित कर दिया है कि लापरवाही देशवासियों की जान ले सकती है।
पाक के पीछे कौन सा देश खड़ा है
सपा प्रमुख ने सेना की तारीफ कहते हुए बोला कि मैं भारत की सेना का आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं, दुनिया की साहसी फौज में गिनती अगर होती है तो हमारे भारत की सेना सबसे आगे दिखाई देगी। इसके बाद चीन पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा किसरकार जवाब दे कि पाकिस्ताान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं। सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं, जिनसे खतरा है, उन्हें मदद मिल रही है। सरकार ने देश को ट्रेडर्स कंट्री बनाकर छोड़ दिया है।