
Junk food make the body sick
बालाघाट। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आंगनवाड़ियों में बाल सभाएं आयोजित की गई। इन बालसभाओं में जंक फूड पर आंगनवाड़ियों में कार्यक्रताओं, बीएमओ, सुपर वाइजर और विभाग के अधिकारियों द्वारा चिंता व्यक्त की गई। पालकों को बताया गया कि शरीर को रोगी बनाता है जंक फूड। बच्चों को इससे दूर रखें।
जंक फूड के विकल दें
बाल सभाओं में बताया गया कि जंक फूड को बच्चों की थाली से दूर रखें। संतुलित आहार उनकी थाली में शामिल करें। जंक फूड की बजाए बच्चों को क्या खिलाएं इसके विकल्प बताएं गए। साथ ही बताया गया कि 10 से 18 वर्ष के बच्चों के बढ़ते शारीरिक विकास व मानसिक स्थिति को अवरुद्ध करने में जंक फूड का बड़ा हाथ होता है। जैसेे लोहे को जंग खा जाता है, उसी तरह शरीर को जंक फूड। लंबी उमर जीना चाहते हैं तो जंक फूड से दूर रहे।
बालसभाएं आयोजित
बच्चों और माताओं को इसके नुकसानों के बारे में बताया गया। महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया ने बताया कि बालसभा स्वस्थ शुरूआत आशाजनक भविष्य थीम बाल सभाएं आयोजित हो गई।
आंगनबाड़ियों में आयोजन
जिले में सोमवार को बड़गांव, मोहगांव, खुरमुंडी, भंडेरी, बुदबुदा, कुमारीखुर्द, पत्थरगांव, हिर्री, कुलपा, खजरी, सर्रा, भोंडवा, कुमादेही, कचनारी, टेमनी सहित सभी आंगनवाड़ियों में आयोजन किया गया। बाल सभाओं में उमंग हेल्पलाइन एमनहित एप्प, टेलीमानस हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, आयरन की गोलीए कृमिनाशक की गोली के विषय में भी सारगर्भित जानकारी दी गई। वहीं बाल सभाओं में महिलाओं को विशेष तौर पर स्तनपान संबंधित समझाइश दी गई। पोषण शपथ ली गई। वार्ड नं 30 में आयोजित बाल सभा में कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ श्री डीपी खरोले एवं लक्ष्मी गौतम, पर्यवेक्षक नेहा ठाकुर एवं अंजना दुबे व कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।