कोरबा। एक शख्स ने मालगाड़ी के सामनेे कूद कर अपनी जान दे दी। घटना कोतवाली कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनालिया की है। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गयी। यह जानने की कि किसने अपनी जान दी। घटना की जानकारी राहगीरों को पुलिस को दी।
बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था
कोतवाली पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कालेज भेज दिया है। देखने वालों का कहना है कि युवक बाइक से फाटक के पास आया था फाटक बंद था। बाइक खड़ी कर आसपास घूमने लगा। जैसे ही ट्रेन आई युवक दौड़ कर सामने कूद गया। फाटक पर मौजूद लोग दौड़ कर पहुंचे। जहां युवक खून से लथपथ पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह मालगाड़ी के सामने कूद जाएगा। युवक कौन है और कहां के रहने वाला है। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है।