
joint-director-caught-taking-bribe
रायपुर। रायपुर के इंद्रावती भवन में एसीबी की टीम ने मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये लेते हुए उनके दफ्तर में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों की टीम ने किया है।
बताया जाताा है कि ज्वाइंट डायरेक्टर ने जांजगीर के सब इंजीनियर से दो लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। जिसमें एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने को कहा था। मामले में आगे की जांच जारी है और एसीबी अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।
रिश्वत मांगने की वजह
रिश्वत लेने की वजह के बारे में बताया जाता है कि विभाग के ही इंजीनियर से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी सेटल करने के ऐवज में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने रिश्वत मांगी थी। जिस पर इंजीनियर ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।