
बालाघाट। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम भरवेली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महान सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। भरवेली जामा मस्जिद कमेटी और केजीएन ग्रुप भरवेली के सँयुक्त तत्वाधान में 10 दिसम्बर मंगलवार को आयोजित इस जश्ने गरीब नवाज कॉम्फेस में देश के जाने माने इस्लामी विद्वान उपस्थित होकर अपने तकरीर के जरिये ख़्वाजा गरीब नवाज की जिंदगी पर रौशनी डालेगें।
इस आयोजन के प्रमुख मेहमान मौलाना अहमद नक्शबंदी हैदराबाद और अपनी मीठी आवाज के धनी शदाब व पैकर कलकता खास तौर से मौजूद रहेगें। जहां कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार शाम जामा मस्जिद चौक ग्राउंड में लंगर ए आम के साथ की जाएगी।जहां बाद नमाज मगरिब लंगर ए आम का आयोजन किया जाएगा, तो वही बाद नमाजे ईशा जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। जिसमें हैदराबादी मौलाना अहमद नक्शबंदी अपने हैदराबादी अंदाज में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की जीवनी पर आधारित बयान पेश करेंगे। तो वही देश और पूरी दुनिया में मशहूर मीठी आवाज के धनी शदाब व पैकर कलकता द्वारा हुजूर की शान में एक से बढ़कर एक नाते रसूल पेश की जाएगी। इसके अलावा आयोजन के दौरान शहर काजी अब्दुल हबीब नूरी सहित स्थानीय हाफिज कारी ,जिले भर के मौलाना हाफिजे कुरान व तलबा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। यह तमाम जानकारी सोमवार को भरवेली जामा मस्जिद ग्राउंड आयोजन स्थल पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक जामा मस्जिद कमेटी और केजीएन ग्रुप भरवेली के पदाधिकारियो व सदस्यों द्वारा दी गई। जिन्होंने शहरे बालाघाट, भरवेली सहित जिले और आसपास के तमाम शहरों व गांव में मौजूद ख्वाजा साहब के चाहने वाले अकीदतमंदों से इन दोनों ही आयोजन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फरमाकर प्रोग्राम को कामयाब बनाने की गुजारिश की है।