
It will rain with strong storm in chhattisgarh
- मौसम विभाग ने 3 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- अगले 3 घंटे तक तेज आंधी तूफान होने के आसार
- बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। अप्रैल के महीने में मई-जून वाली गर्मी देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में मौसम में बदलाव के चलते थोड़ी राहत महसूस भी हो रही। हालांकि, प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं, कई इलाकों में आंधी तूफान और बदली के कारण भी तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक तेज आंधी तूफान होने के आसार जताए हैं। बता दें कि, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के भी आसार हैं।