
It is necessary to develop states-modi
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। नीत आयोग की बैठक में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकास की रफ्तार बढ़ानी होगी। इस पर कांग्रेस ने कहा कि ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।
कई राज्यों के मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय- ‘Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047’ है। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं।
2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा
पीएम मोदी ने कहा, “भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है…हमारा लक्ष्य प्रत्येक राज्य को विकसित, प्रत्येक शहर को विकसित, प्रत्येक नगर पालिका को विकसित और प्रत्येक गांव को विकसित बनाना होना चाहिए। अगर हम इन दिशाओं में काम करेंगे तो हमें विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”
ध्यान भटकाने की एक और कोशिश
कांग्रेस ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर तंज कसा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि नीति आयोग की बैठक ध्यान भटकाने की एक और कोशिश है।