
IPL Cricket betting wad caught
बालाघाट। थाना कोतवाली पुलिस ने 30 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं सट्टा पर्ची लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने पाया कि वाजीर बुक डाट काम नामक लिंक के माध्यम से 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल बनाम कोलकता नाईट राईडर्स के बीच खेला गया आईपीएल का मैच में लिंक एप्प के माध्यम से 41065.74 का सट्टा लगा होना पाया । सट्टे पर कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली द्वारा सर्वधूत अधिनियम 1976 की धारा 4(क), 49 बीएनएस के अंतर्गत अपराध क्र. 169/2025 पंजीबद्ध किया गया।जिसमें आरोपी दिलीप पिता वासुदेव सोलंकी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड न.28 मयूर नगर बालाघाट को आईपीएल सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रकरण में अमित उर्फ झुमरु पिता हेमचंद आहूजा निवासी नर्मदा नगर बालाघाट, संजय कुमार निवासी मोतीनगर बालाघाट फरार है।