
Inter state thieves home clutches
बालाघाट। बालाघाट पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई 06 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पदार्फास किया। चोरी करने वाले सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चोरों ने पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले मे भी चोरी करने की बात स्वीकारी।
कड़ाई के साथ पूछताछ
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में चोरी की वारदातों ने पुलिस के नाक में दम भर दिया है। हालांकि पुलिस का प्रयास रहता है कि चोरो को अपने मंसुबो पर कामयाब ना होने दिया जाये, लेकिन चोर पुलिस की सोच से एक कदम आगे होकर निरंतर चोरी की वारदातो को अंजाम देते आ रहे है। पुलिस की हर संभव कोशिश रही कि चोरी की वारदात का खुलासा हो सके। और चोर पकड़े जाएं। बिते कुछ दिनों से जिले के बिरसा, मलाजखंड और बैहर थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदाते बढ़ गई थी। पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश में लगी रही। एसपी नगेन्द्र सिंह के निर्देश पर थाना बैहर, बिरसा और मलाजखंड की तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की। इसके अलावा जेल से रिहा हुए लगभग आधा सैकड़ा आरोपीयों, निगरानी बदमाश और संदिग्धों से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई।
संदेही से पता चला चोरी का राज
इसी बीच थाना बिरसा में दर्ज अपराध क्रमांक 16/2025 के संदेही निगरानी बदमाश कुंदन उर्फ कोदा निवासी ग्राम जगला को हिरासत में लेकर गहनता के साथ पूछताछ की गई। पुलिस को कई चोरियों की कड़ी मिली और बारी बारी से पुलिस 07 चोरों तक पहुंच गई। गिरफ्तार 07 आरोपियों से कुल 8 लाख रुपए के सामाना बरामद किया गया है। जिसमें सोने चांदी के जेवरात और चांदी के बर्तन शामिल है।
चोरों का अपना गिरोह था
सातों चोर अपना गिरोह बनाकर थाना बिरसा, थाना मलाजखण्ड एवं बैहर थाना क्षेत्र मे करीब 06 चोरियां की थीं। चोरी की वारदात में राकेश कुसरे, अशोक धुर्वे एवं कुंदन मरकाम घटना के मास्टरमाइंड थे। इन चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।चोरों ने पुलिस को बताया चोरी से पहले सूने मकानों की रैकी करते थे। उसके बाद चोरी करते थे। उन घरों को निशाना बनाते थे जहां मंड़ई या फिर मेले में मकान मालिक गए हुए होते हैं।
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे प्रकरण में आरोपी राकेश पिता मानसिंह कुसरे 28 वर्ष अकलपुर मलाजखंड, अशोक पिता चरनसिंह धुर्वे 29 वर्ष ग्राम नव्ही थाना मलाजखंड, कुंदन पिता प्रतापसिंह मरकाम 53 वर्ष निवासी ग्राम जगला थाना बिरसा, शोभाराम उर्फ बेलू धुर्वे 28 वर्ष निवासी ग्राम नव्ही थाना मलाजखंड, देवेन्द्र धुर्वे 27 वर्ष निवासी मोहगांव मलाजखंड, सोून पिता बन्नू मसकोले 34 वर्ष ग्राम मोहगांव मलाजखंड तथा रमेश पिता कार्तिक मरावी 48 वर्ष निवासी ग्राम शाखा थाना बिरसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।