
Inspectors son drowned in yamuna due to the negligence of the trainer
प्रयागराज। गऊघाट पर यमुना नदी में को तैराकी सीखने के दौरान ट्रेनर के सामने डूबने से युवक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर का 20 वर्षीय बेटा अमन यादव पिछले 20 दिन से तैराकी सीखने जा रहा था। अमन अपनी तीन बहनों में इकलौता था। झूंसी के छतनाग रोड के ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी रामनिरंजन यादव पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उनकी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में तैनाती है।
साथी छात्रों ने शोर मचाया
प्रयागराज में इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की यमुना में डूबने से मौत हो गई। आरोप है कि NCC छात्र बिना लाइफ जैकेट के नदी में उतरा, लेकिन कोच ने उसे नहीं रोका। छात्र तैरते-तैरते गहराई में चला गया। साथी छात्रों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुका था।गोताखोरों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 20 साल का अमन ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से बायोलॉजी से B.Sc कर रहा था। इसके साथ ही NCC भी कर रहा था।
डूबने दो.. ऐसे सीखेगा
अमन की मौत से गुस्साए साथी छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में एक स्विमिंग पूल NCC तैराकों के लिए बना है, लेकिन वहां ना ले जाकर अमन को यमुना नदी में बिना लाइव जैकेट के उतार दिया था। इसकी वजह से अमन की मौत हुई है। अमन ने डूबते वक्त 3 बार बचाने की गुहार भी लगाई थी। यह देखकर कोच राकेश ने कहा कि डूबने दो। ऐसे सीखेगा। अभी ऊपर आ जाएगा, लेकिन अमन बह गया।
अजीन रे के खिलाफ नारेबाजी
ECC कॉलेज के छात्र की डूबने से हुई मौत के अगले दिन गुरुवार सुबह छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने नारेबाजी की। एसोसिएट NCC ऑफिसर अजीन रे के खिलाफ नारेबाजी की। ECC प्रशासन मुर्दाबाद… तानाशाही नहीं चलेगी… अजीन रे हत्यारा है… जैसे नारे लगाए। न्याय की गुहार लगाई। छात्रों ने कहा- ECC प्रशासन की लापरवाही से आज अमन की मौत हुई है, कल हम लोगों में से भी किसी के साथ ऐसा हो सकता है। छात्रों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अजीन रे को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बिना लाइफ जैकेट के पानी में उतारा
अमन झूंसी की ब्रह्मपुरी कॉलोनी का रहने वाला था। उसके पिता निरंजन यादव यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। अमन तीन बहनों में इकलौता भाई था। बुधवार को अमन NCC कोच राकेश कुमार और साथी छात्रों के साथ गऊघाट पहुंचा।यहां वह यमुना नदी में तैराकी सीख रहा था। छात्रों का कहना है कि कोच ने अमन को बिना लाइफ जैकेट के पानी में उतार दिया था। वह तैरते-तैरते गहराई में चला गया। हम लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुका था।