
Information related to burying electricity pole sought collector from RES
बालाघाट। लालबर्रा में अमोली गांव में एमपीईबी ने बिजली पोल गाड़े हैं। गांव के सुनील ठोकर ने कलेक्टर मृणाल मीना के समक्ष जनसुनवाई में बताया कि गांव में बिजली पोल लगाया जा रहा है। लेकिन विभाग ने बिना कंक्रीट और शोल्डर के बिजली पोल गाड़ दिये हैं। जिससे बिजली पोल के गिरने की आशंका बनी रहती है।
कृषि भूमि रास्ता बंद
कलेक्टर मीना ने आरईएस विभाग के प्रबंधक से इस सम्बंध में पूछा कि क्या सड़क पर पोल गाढ़े गए है। पोल लगाने में मापदंडों का पालन किया गया है अथवा नहीं। इस सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 84 आवेदकों के आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जहां आवेदकों के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से अपडेट जानकारी प्राप्त कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कोसमी के महेश देवहारे ने बताया कि उनके खेत में जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। अब न तो खेत में जा पा रहे है और न ही कोई कृषि कार्य कर पा रहें है। एसडीएम सोनी ने जनसुनवाई से ही तहसीलदार को काॅल कर सम्बंधित खसरा नम्बर और कृषि भूमि मालिक की जानकारी नोट करवाई। साथ ही मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है।