
Indigo emergency landing
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इन दिनों विमान में बम की अफवाह ज्यादा होने लगी है। अब तक है। देश भर में अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है।
विमान की जांच की जा रही
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। विमान की जांच की जा रही हैं। माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली। जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।बम निरोधक दस्ता और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।
अफरा तफरी का माहौल
यह फ्लाइट अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी जिससे एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
विंडो का ग्लास टूट गया
दो दिन पलहे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से रायपुर उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उड़ान भरते ही फ्लाइट की विंड शील्ड के आगे का विंडो का ग्लास टूट गया था। इसके बाद दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट को फिर से लैंड कराया गया था।