
India won the fifth t 20 by 150 runs
मुंबई। भारत ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से पांचवां टी-20 हरा दिया। भारत ने सीरीज भी 4-1 से जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के दम पर 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।अभिषेक ने 135 रन बनाए, यह किसी भारतीय प्लेयर का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को भी 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।
मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
चक्रवर्ती ने 14 विकेट अपने नाम किए
248 रन के बड़े टारगेट के सामने इंग्लिश टीम 10.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी। टीम ने 97 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए। टीम से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, बाकी बैटर्स मिलकर 39 रन ही बना सके। 3 रन एक्स्ट्रा से आए। भारत से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिया। चक्रवर्ती ने सीरीज के 5 टी-20 में 14 विकेट अपने नाम किए।