India will practice air warrior on pakistan border tomorrow
नई दिल्ली (ब्यूरो)। युद्ध की आशंका के तनाव के बीच पाकिस्तान बार्डर पर कल भारत हवाई युद्धाभ्यास करेगा। इसकी नोटिस जारी की गयी है। यह अभ्यास 7 और 8 मई को होगा। भारतीय वायु सेना राजस्थान में युद्धाभ्यास करेगी। इस दौरान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा।लड़ाकू विमान और सर्विलांस विमान शामिल होंगे।ये हवाई एयर एक्सरसाइज बुधवार और गुरुवार को होगा। बुधवार रात को 9:30 बजे शुरू होगा । भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एयरफोर्स पाकिस्तान बॉर्डर (LoC) के पास कल (7 मई) को हवाई अभ्यास करेगा। एयरफोर्स ने इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया।
सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की
NOTAM जारी करने का मतलब होता है पायलटों और हवाई जहाज से जुड़ी एजेंसियों को कोई जरूरी जानकारी देना, ताकि वे उड़ान भरते समय सतर्क रहें।वहीं, रांची में मंगलवार को कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के 3 दिन पहले PM मोदी के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था। इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की।
ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी
जानकारी के अनुसार, भारत ने भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी भाग पर 7 और 8 मई को होने वाले बड़े पैमाने के हवाई अभ्यास के लिए एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है। यह अभ्यास भारत की नियमित परिचालन तत्परता अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्धाभ्यास करेगी। NOTAM के अनुसार, यह अभ्यास 7 मई को रात 9:30 बजे शुरू होगा और 8 मई को सुबह 3:00 बजे तक जारी रहेगा। इससे प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी जहाज और ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी रहेगी।
कई लड़ाकू विमान करेंगे युद्धाभ्यास
भारतीय वायुसेना अधिकारी के एक अधिकारी ने कहा कि एयरफोर्स 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में युद्धाभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी फाइटर जेट शामिल होंगे। युद्धाभ्यास का समय और स्थान महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र में हाल ही में सीमा पार की घटनाओं के बाद तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तान के लिए भारत का हवाई क्षेत्र बंद
अभी हाल में ही भारत ने बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। प्रतिबंध 23 मई, 2025 तक प्रभावी रहेगा। इसी तरह, पाकिस्तान ने इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर अस्थायी नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। उसे भारत के संभावित हवाई हमले का डर है।
NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है, जो पायलटों और विमानन से जुड़े लोगों को संभावित खतरों, गतिविधियों या प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में पहले से सूचित करती है। इस अभ्यास के लिए जारी NOTAM के अनुसार, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप कुछ विशेष एयरस्पेस को आम नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
यह कदम और भी अहम
भारतीय वायुसेना का यह कदम ना सिर्फ ताकत के प्रदर्शन का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाले समय में देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और सेना की गंभीरता को भी दर्शाता है। हाल ही में पड़ोसी देशों में जारी तनाव और आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम और भी अहम हो जाता है।
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के जंगलों में पुलिस ने 2 RPG, 2 IED, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है।
राहुल गांधी हरियाणा के करनाल में नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार से 1 घंटा 35 मिनट तक मुलाकात की।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी समय सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।